बेटी के सिर पर बंदूक रखकर महिला से रेप का आरोप, आईजी के पास इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता

राजस्थान (Rajasthan) में महिलाओं और बालिकाओं के साथ दुष्कर्म (women atrocities in rajasthan) की घटनाएं हर दिन बढ़ती जा रही है, पिछले दिनों प्रदेश के कई जिलों से दुष्कर्म की वारदातें सामने आई है जिन्होंने प्रदेश को शर्मसार किया है. ताजा मामला राजस्थान  के धौलपुर (dholpur) जिले से है जहां एक बच्ची के सिर पर बंदूक रखकर मां के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. वारदात तब सामने आई जब धौलपुर के बसेड़ी इलाके में रहने वाली महिला ने भरतपुर आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा के सामने पहुंचकर दुष्कर्म के बारे में बताया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई.

दुकान में बनाया महिला का अश्लील वीडियो

दुष्कर्म पीड़ित महिला ने आईजी के सामने घटना की रात की खौफनाक दासतां बयां की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया है कि बीते 16 दिसंबर को वह अपनी 7 साल की बेटी को कपड़े दिलवाने के लिए बाजार गई हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि बाजार में एक कपड़े की दुकान पर दुकानदार ने उसे पहले चाय में नशीला पदार्थ मिलाया फिर कथित तौर पर उसकी बेटी के सिर पर बंदूक रखकर दुष्कर्म को अंजाम दिया.

महिला ने आगे आरोप लगाया कि दुकान में मेरी दुकानदार ने अश्लील वीडियो भी बनाया और फिर उसे वायरल करने की धमकी भी दी गई. महिला ने बताया कि दुकानदार ने किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी. महिला ने पुलिस को बताया कि दुकानदार ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और जबरदस्ती उस पर रूपए मांगने की बात कबूल करवाकर रिकॉर्ड किया.

पुलिस ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

महिला ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है जिसके बाद महिला का यह भी आरोप है कि पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाय उस पर ही आरोप लगा रही है. पीड़िता ने बताया कि पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

वहीं पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत करने पहुंच गई. पुलिस महानिरीक्षक ने मामले की जानकारी मिलते ही कहा कि फिलहाल उन्हें घटना की जानकारी नहीं है लेकिन उन्होंने जांच करवाने का आश्वासन दिया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]