पटेवा कन्या छात्रावास दुर्घटना में घायल छात्रा का स्वास्थ्य ठीक

महासमुंद  27 जनवरी (वेदांत समाचार)। बुधवार 26 जनवरी को महासमुंद जिले के पटेवा प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में दुर्घटना में घायल छात्रा की स्वास्थ्य एवं उपचार की जानकारी लेने कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम महासमुंद भागवत जायसवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव पहुंचे। छात्रा से मुलाकात की, स्वास्थ्य का हालचाल जाना। छात्रा ने उनसे सामान्य बातचीत की। डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की स्थिति ठीक है, उसका उपचार जारी है।


मालूम हो कि 26 जनवरी को झंडा उतारते समय पोल हाईटेंशन तार से छू गया था। जिससे एक छात्रा की मृत्यु हो गई थी और यह एक छात्रा दुर्घटना में घायल हो गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसा को गंभीरता से लिया और कलेक्टर को अधीक्षिका को निलंबन करने के निर्देश दिए। साथ ही घटना में मृतक छात्रा के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत चार लाख रुपए एवं दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक लाख रूपए की मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायल छात्रा के बेहतर उपचार के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती ऐश्वर्या साहू को तत्काल निलंबित कर दिया गया था। मुआवजा राशि की कार्यवाही करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दिए।