बांके बिहारी की नगरी मथुरा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जमकर किया BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है. जिसके बाद सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने विधानसभाओं में तैयारियां की जा रही हैं. वहीं मथुरा (Mathura) जिले में प्रथम चरण में चुनाव होना है जिसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है और वह घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं साथ ही जनता का आशीर्वाद दे रहे हैं लेकिन वही सभी प्रत्याशियों के पार्टियों द्वारा भी अपने अपने कैंडिडेट को जिताने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं. इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.

श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मथुरा आकर चुनाव की धार को तेज कर दिया है और भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए शाह ने मथुरा का दौरा किया. जहां उन्होंने सबसे पहले ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन किए और उसके पश्चात मथुरा के श्री जी बाबा विद्या मंदिर में मतदाताओं के साथ संवाद किया. संवाद में उन्होंने परशुराम का जिक्र किया और ब्राह्मणों को लुभाते हुए कहा कि भगवान परशुराम के नाम पर पार्क बना रहे हैं इसके अलावा मथुरा में भव्य कृष्ण महोत्सव का आयोजन हो रहा है 10 किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित कर विकास किया जा रहा है.

“बिजली ही नहीं दे पाए, मुफ्त की क्या बात करते हो”

गृह मंत्री अमित शाह ने मथुरा में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के वादों पर टिप्पणी की. सपा के मुफ्त बिजली के वाद पर बीजेपी नेता ने कहा ‘उत्तर प्रदेश में ये कहते हैं कि मुफ्त बिजली देंगे. अरे भाई अखिलेश, आप तो बिजली ही नहीं दे पाए, मुफ्त की क्या बात कर रहे हो आप. जो बिजली नहीं दे पाया, वो बिजली मुफ्त दे पाएगा क्या?.

घर घर जाकर किया प्रचार प्रसार

श्री जी बाबा विद्या मंदिर में संवाद के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के सतोहा गांव में जाकर प्रचार प्रसार किया और जनता से जनसंपर्क किया. आपको बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सतोहा गांव पहुंचने पर जनता ने उनको माला दुपट्टा और फूलों की बरसात करके उनका स्वागत किया वहीं अमित शाह ने जनता से मुलाकात की.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]