PLA ने अरुणाचल प्रदेश के म‍िरान तरोन को क‍िया ‘मुक्‍त’, सीमा पर भारतीय सेना को लौटाया

चीनी सेना (PLA) ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश न‍िवासी 17 वर्षीय म‍िरान तरोन ( Miran Taron)को मुक्‍त कर द‍िया है. PLA  ने सभी प्रोटोकाल पूरा करने के बाद गुरुवार को म‍िरान तरोन को भारतीय सेना को सौंपा है. इसके बाद भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ म‍िरान तरोन की मेडिकल जांच सहित अन्‍य उचित प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. अरुणाचल प्रदेश न‍िवासी म‍िरान तरोन 18 जनवरी को  लापता हो गए थे. इसके कुछ दिनों बाद चीन ने जानकारी देते हुए बताया था क‍ि मिराम उसके क्षेत्र में मिला है, जिसे वह लौटाएगा. हालांक‍ि कुछ र‍िपोर्टों में कहा गया था क‍ि चीनी सेना PLA ने म‍िरान तरोन को अपनी हिरासत में लिया है.

 केंद्रीय मंत्री किरन रीजीजू ने दी जानकारी

अरुणाचली युवक म‍िरान तरोन के वापस लौटने की जानकारी गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरन रीजीजू ने दी. उन्‍होंने कहा बताया क‍ि मिरान तरोन को पीएलए ने भारतीय सेना को सौंप दिया है. इसके पहले केंद्रीय मंत्री क‍िरन र‍ीजीजू ने कहा था क‍ि म‍िरान तरोन को लेकर गणतंत्र दिवस के दिन चीन की सेना के साथ भारतीय सेना की बात हुई है. इस बातचीत में पीएलए ने लापता युवक को लौटाने का संकेत दिया है.

म‍िरान के ल‍िए भारतीय सेना ने चीनी सेना से हॉटलाइन से क‍िया था संपर्क

अरुणाचली युवक म‍िरान तरोन के लापता होने और उसके चीन में होने की जानकारी सामने आने के बाद भारतीय सेना ने इस मामले में मोर्चा संभाला था. इस मामले में भारतीय सेना ने चीनी सेना के साथ हॉटलाइन से संपर्क साधा था. ज‍िसके बाद चीनी सेना ने म‍िरान तरोन को वापस भेजने की बात कहीं थी. ज‍िस पर चीनी सेना (PLA) ने सहमत‍ि जताई थी. चीन की सेना ने कहा था कि वह जिस स्थान पर युवक को सौंपेगी उस जगह के बारे में सूचना देगी.

तराेन के दोस्‍त ने बताया था क‍ि उसका चीन ने अपहरण क‍िया है

लापता होकर चीन पहुंचा अरुणाचली युवा म‍िरान तरोन ऊपरी सियांग जिले के जिडो गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताब‍िक वह बीती 18 जनवरी को अपने गांव से लापता हो गया था. इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद हंगामा मच गया था. ज‍िसके बाद सांसद तापीर गाओ ने इस मामले में चौंकाने वाली जानकारी दी थी. सांसद ने कहा था क‍ि म‍िरान के दोस्त जॉनी येइंग ने अधिकारियों को बताया है चीनी सेना पीएलए ने तरोन का अपहरण कर लिया है. इस खुलासे के बाद देशभर में इसको लेकर हंंगामा मच गया था. ज‍िसके बाद भारतीय सेना के साथ ही सरकार भी तरोन को मुक्‍त कराने को लेकर एक्‍ट‍िव मोड में आ गई थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]