RRB NTPC व‍िवाद : रेल मंत्री आज दूरदर्शन से रखेंगे अपनी बात, CBT को लेकर रेलवे ने बनाई कमेटी, अभ्‍यर्थी च‍िंताओं के साथ ही सुझाव भेज सकेंगे

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) को लेकर देश के कई ह‍िस्‍सों में हंंगामा मचा हुआ है. RRB ने बीते द‍ि‍नों NTPC के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के प‍र‍िणाम द‍िनों जारी क‍िए थे. ज‍िसके बाद अभ्‍यर्थी परीक्षा में धांधली का आरोप बताते हुए व‍िरोध में उतर आए थे. इस मामले को रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव गुरुवार शाम 6:30 बजे लाइव आएंगे. वहीं एक अन्‍य अहम फैसले में रेलवे ने CBT को लेकर एक उच्‍च स्‍तरीय कमेटी गठि‍त करने की घोषणा की है. साथ ही रेलवे ने स्‍पष्‍ट क‍िया है क‍ि अभ्‍थर्थी कमेटी के समक्ष अपनी च‍िंताएं और सुझाव रख सकेंगे. ज‍िसकी व्‍यवस्‍था रेलवे की तरफ से की गई है.

अभ्‍यर्थी 16 फरवरी तक इस मेल आईडी में भेज सकते हैं च‍िंताएं व सुझाव, कैंप भी लगेंगे

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना सीईएन  (NTPC) के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के परिणामों तथा दूसरे चरण के CBT समावेश करने के सम्बंध में अभ्‍यर्थी की चिंताएं व शंकाओं को दूर करने के लिये एक उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है. जिसके समक्ष अभ्‍यर्थी अपने सुझाव 16 फरवरी तक मेल आईडी rrbcommittee@railnet.gov.in पर प्रेषित कर सकते है. उन्‍होंने बताया क‍ि इसके अतिरिक्त प्रत्येक जोनल रेलवे, मण्डल तथा RRB स्तर पर कैम्प लगाकर अभ्‍यर्थ‍ियों की चिंताओं व शंकाओं को प्राप्त करने के लिये निर्देशित द‍िए गए हैं. इसके लिये नोडल अधिकारी तथा कार्मिक निरीक्षकों को नामित किया जा रहा है, इन कैम्प में प्राप्त चिंताओं/शंकाओं व श‍िकायतों को कमेटी को प्रेषित किया जायेगा.

कमेटी 4 मार्च को सौपेंगी अपनी र‍िपोर्ट, रेलवे मंत्री ने जारी की अपील

रेलवे से म‍िली जानकारी के अनुसार उच्च स्तरीय कमेटी अपनी सिफारिश 4 मार्च को प्रस्‍तुत करेंगी. इसके साथ ही इस मामले को लेकर अभ्‍यर्थ‍ियों के हंगामे को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपील जारी की है. रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने सभी अथ्‍यर्थि‍यों से अपील करते हुए कहा क‍ि रेलवे आपकी संपत्ति है और आपका भविष्य भी, इसे जलाकर नष्ट न करें. उन्‍होंने अपील में कहा है क‍ि रेलवे की पूरी व्यवस्था पारदर्शी है, रेलवे नेकनीयती से काम कर रहा है और अभ्‍यर्थ‍ियों के सारे मुद्दे को संवेदनशील तरीके से हल क‍िए जाएंगे.