छत्तीसगढ़ NSUI के कार्यकर्ताओं ने लिया भारत के संविधान का शपथ – नीरज पांडे

रायपुर 27 जनवरी (वेदांत समाचार)। 73 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व मे भीमराव अम्बेडकर चौक मे बाबा सहाब के प्रतिमा के सामने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी द्वारा निर्मित “भारत के संविधान” की शपथ लेते हुए देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का प्रण किया गया बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा आजादी के बाद भारत देश का विश्वव का सबसे बड़ा लिखित संविधान बनाया गया था जिसमे पूरे भारत देश को लोकतांत्रिक तरीके से सभी धर्म, वर्ग,जाति समुदाय को लेकर एवं न्याय पूर्ण व्यवस्था एकता और देश की अखंडता स्थापित करने के लिए यह संविधान बनाया गया है ।

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि अनेक क्रांतिकारी वीरो के कारण ही यह देश आजाद हुआ है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,बाबा साहब अम्बेडकर,भगत सिंह,सुभाष चन्द्र बोस,चंद्रशेखर आजाद,मंगल पांडे, रानी लक्ष्मी बाई,वीर नारयण सिंह,पंडित सुंदर लाल शर्मा और भी अनेक क्रांतिकारी वीरो के बलिदान के कारण ही यह संभव हो पाया है की आज हम आजाद हैं आज के समय मे बहुत सारी देश विरोधी ताकतें हमारे देश को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है हमें बाबा साहब के रास्तों पर चल कर ऐसी ताकतों को रोकने की और भारत की संविधान कि रक्षा करने की हम सपथ लेते हैं। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विनोद कश्यप, कृष्णा सोनकर,शक्लप मिश्रा, महताब हुसैन, स्वपनिल सिन्हा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।