Padma Awards 2022: जनरल बिपिन रावत और कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण, गुलाम नबी आजाद को मिलेगा पद्म भूषण

Padma Awards 2022: जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने का फैसला लिया गया है. गुलाम नबी आजाद को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.

Padma Awards 2022: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) और कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण देने का फैसला लिया गया है. दो और लोगों को प्रभा आत्रे और राधेश्याम खेमका को भी पद्म विभूषण दिया जाएगा. वहीं 17 लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, पूर्व सचिव राजीव महर्षि और अभिनेता विक्टर बनर्जी पद्म भूषण से सम्मानित किए जाएंगे.

इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई, एसआईआई के एमडी साइरस पूनावाला को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं 107 लोगों को पद्म श्री दिया जाएगा. इनमें ओलंपियन नीरज चोपड़ा, प्रमोद भगत, वंदना कटारिया और गायक सोनू निगम का भी नाम है.

कुल 128 लोगों को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]