कोरबा : 26 जनवरी पर सुरक्षा के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों पर की जा रही सघन चेकिंग

कोरबा, 25 जनवरी (वेदांत समाचार)। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी तरह के असामाजिक, आपराधिक अथवा बड़ी घटना-वारदात को अंजाम देने का मंसूबा रखने वालों की कोशिशों को नाकाम करने एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शीर्ष निर्देश पर कोरबा जिले में भी सघन जांच अभियान चलाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में सभी सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ चौक-चौराहों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में भी यह जांच पड़ताल की गई। पुलिस विभाग के स्निफर डॉग बाघा एवं डिटेक्टर की टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पाल्म मॉल सहित अन्य ऐसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन रूप से जांच अभियान चलाया।

इसके अलावा जिले में संचालित देश के प्रमुख उद्योगों एसईसीएल की खदानों, प्रशासनिक दफ्तरों, एनटीपीसी, सीएसएबी, बालको,इंडियन ऑयल के भी प्रबंधनों को उनके क्षेत्र में सुरक्षात्मक सघन जांच अभियान चलाने हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ पुलिस विभाग की ओर से भी जांच-पड़ताल संबंधित क्षेत्रों में कराई गई। लोगों से यह भी अपील की गई कि अपने आसपास के किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों, संदिग्ध लोगों के बारे में सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में 9479193399 पर अथवा निकटवर्ती थाना-चौकी में दें।