एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म ‘RRR’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फैंस का मानना है कि एक बार फिर से थिएटर्स पर वैसा ही मैजिक देखने को मिलने वाला है जैसे ‘बाहुबली’ (Movie Bahubali) के वक्त देखने को मिला था. ऐसे में फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. अब खबर है कि एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा आरआरआर की दो रिलीज डेट सामने आई हैं. मेकर्स ने स्टेटमेंट जारी किया है कि सब कुछ कोरोना पेंडेमिक (Corona Pandemic) पर निर्भर करता है, अगर सिचुएशन में इजाफा हुआ तो फिल्म लेट रिलीज होगी औऱ अगर सुधार हुआ तो फिल्म आरआरआर को भी जल्दी रिलीज कर दिया जाएगा.
RRR टीम ने किया ऐलान
आरआरआर मेकर्स के मुताबिक- ‘अगर पेंडेमिक सिचुएशन में सुधार होता है और थिएटर्स फुल कपैसिटी के साथ री-ओपन होते हैं तो हम फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार हैं. 18 मार्च 2022 को फिल्म आरआरआ तब रिलीज की जाएगी. नहीं तो फिल्म को 28 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.’
कोविड 19 के चलते रोकनी पड़ी फिल्म की रिलीज, अब अक्षय कुमार से मुकाबाला
बता दें, शुरुआत में आरआरआर को 7 जनवरी को रिलीज किया जाना था. लेकिन कोविड केस में बढ़ौतरी होने के चलते फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया था. अगर अब ये फिल्म 18 मार्च को रिलीज होती है तो एसएस राजामौली की फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से होगी. दोनों फिल्में एक ही दिन में थिएटर पर क्लैश करेंगी. होली के खास मौके पर अक्षय़ के फिल्म बच्चन पांडे रिलीज की जानी हैं.
फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
बताते चलें, राजामौली की आरआरआर का भी दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में काफी दिलचस्प कास्ट है-जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन मेन किरदार में नजर आने वाले हैं. आलिया फैंस बेहद खुश हैं कि वह अब साउथ की फिल्मों में भी नजर आएंगी. तो वहीं अजय देवगन के फैंस भी उन्हें साउथ हीरो अवतार में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.
[metaslider id="347522"]