26 जनवरी को भारत के 73वें गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) के लिए नई दिल्ली में रिहर्सल जोरों पर है. हर साल की तरह सेना मार्च, साहसी स्टंट और झांकी के साथ भारत की विरासत को प्रदर्शित करने वाली एक भव्य परेड होगी. भारतीय नौसेना (Indian Navy), सेना की टुकड़ियों के कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन साझा की गई हैं. उनमें से एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और कई लोगों को उसमें भी आपत्ति हो रही है, जिसमें भारतीय नौसेना के दल को बहुत जोश के साथ बॉलीवुड गानों पर नाचते और थिरकते हुए दिखाया गया है.
दिल्ली की कड़ाके की ठंड में वर्दी में जवान अपनी राइफल को थपथपाते और उन गानों को गाते भी नजर आ रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि नौसनिक या कोई भी बैंड ऐसा पहली बार कर रहा है. दरसल ना तो ये गाने कभी भी अधिकारिक प्रोग्राम का हिस्सा होते है और ना ही इनको कभी गाया जाता है. ये महज जवानों के मनोरंजन और इस कड़ाके की ठंड के दौरान उनमें उत्साह कायम रखने के लिए किया जाता है.
इसके अलावा ठंड के समय जवानों की आवाज और परेड के दौरान शरीर गरम और एक्टिव रहे, इसलिए ऐसे गाने गाए जाते हैं. क्योंकि जवान यूनिफॉर्म में जमीन या पटरी पर नहीं बैठ सकते इसलिए उन्हें खड़े-खड़े ही शरीर को गरम रखना पड़ता है. वो भी ऐसे मौसम में जब तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस हो.
वहीं इसके पीछे ये भी करण है कि जवान लगातार 40-45 दिन तक एक ही बैंड और गानों को बजा रहे होते है तो ये स्थिति नीरस ना हो जाए इसलिए ब्रेक के दौरान ऐसा किया जाता है. ताकि इससे जवानों में उत्साह परेड की तरफ बना रहे और वो इनसे बोर ना हों और तैयारी को एन्जॉय करें.
परेड में नजर आएगा वर्दी और राइफलों का विकास
देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत गणतंत्र दिवस परेड-2022 में भारतीय सेना की तीन मार्चिंग टुकड़ी पिछले दशकों की वर्दी पहनेगी और राइफल लेकर कदमताल करेंगी, जबकि एक दस्ता नई युद्धक वर्दी पहनेगा और नवीनतम टेवोर राइफल लेकर राजपथ पर कदमताल करता दिखेगा.
वहीं इस बार सरकार ने ‘अबाइड विथ मी’ धुन को इस साल से ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह से हटाने का फैसला किया है क्योंकि उसका मानना है कि देश की आजादी के 75वें साल आलोक में मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में भारतीय धुन अधिक अनुकूल हैं. बीटिंग रिट्रीट के साथ करीब एक सप्ताह के गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होता है.
[metaslider id="347522"]