महिला आरक्षक ने लद्दाख की यूटी कांगरी चोटी में 6080 मीटर ऊंचाई पर गाड़ा कबीरधाम पुलिस का झंडा

विंटर चैलेंज ट्रेकिंग में देशभर से मात्र 02 लोगों ने किया टास्क पूरा

कबीरधाम पुलिस कप्तान के द्वारा किया गया महिला आरक्षक को सम्मानित

कबीरधाम24 जनवरी (वेदांत समाचार)।  कबीरधाम पुलिस के नक्सल सेल में पदस्थ महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता ने लेह लद्दाख में आयोजित विंटर चैलेंज कंपटीशन 11 से 19 जनवरी में शामिल होकर यूटी कांगरी की 6080 मीटर ऊंचाई पर कबीरधाम पुलिस का झंडा गाड़ा है। इस पर कवर्धा एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने महिला आरक्षक को बधाई दे है। आरक्षक ने विंटर चैलेंज कंपटीशन में 11 से 19 जनवरी तक हिस्सा लिया, जिसमें लेह की बर्फ से ढंकी 6080 मीटर 19914 फीट ऊंची चोटी पर चढ़ाई का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें पूरे भारत के 09 अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 02 प्रतिभागियों ने लक्ष्य को पूरा किया, जिसमें से 1 कबीरधाम पुलिस की महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता है, जिन्होंने 17 जनवरी को चढ़ाई प्रारंभ किया था, और 18 जनवरी को रात 10:18 बजे निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच कर कबीरधाम पुलिस का झंडा लगाकर कबीरधाम पुलिस एवं कबीरधाम जिले का नाम रोशन किया।

चढ़ाई के दौरान टेंपरेचर-39 तक पहुंच गया था, बर्फ से ढके चट्टान चढ़ाई के दौरान सरक रहे थे जिससे कई चोटें भी लगी, जिसके बावजूद अंकिता के बुलंद हौसले और कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह और वन मंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर के बढ़ाए गए हौसले का मान बनाए रखने के लिए चढ़ाई पूरा कर एक नई मिसाल जिले के सामने प्रस्तुत किया गया है। जिस पर 24 जनवरी को पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल अजीत ओगरे, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल संजय धुर्वे और कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।