केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। प्रोटियाज ने खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं।
साउथ अफ्रीका की पारी, डिकाक का शतक
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने ओपनर बल्लेबाज जानेमन मलान को सिर्फ एक रन पर आउट करके प्रोटियाज को पहला झटका दिया। मलान का कैच विकेट के पीछे रिषभ पंत ने लपका। कप्तान तेंबा बवूमा के तौर पर टीम को दूसरा झटका लगा और वह आठ रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद एडेन मार्करम 15 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। क्विंटन डिकाक 124 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। वेन डर डुसेन को 52 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए। फेलुकवायो चार रन बनाकर रन आउट हुए।
भारतीय टीम में हुए चार बदलाव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए। प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को शामिल किया गया। आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर व वेंकटेश अय्यर को टीम से बाहर किया गया। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव किया गया और शम्सी की जगह टीम में प्रिटोरियस को शामिल किया गया।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्रा चहल।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकाक, जानेमन मलान, तेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, वेन डर डुसेन, डेविड मिलर, एनडिले फेलुकवायो, वेन पारनेल, केशव महाराज, सिसांडा मगाला, ड्वेन प्रीटोरियस।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंद है और तेंबा बावुमा की टीम केएल राहुल की टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। हालांकि भारतीय टीम में वापसी करने के दम है, लेकिन केपटाउन की उछाल भरी पिच पर टीम की कड़ी परीक्षा होगी। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज लय में लौट चुके हैं और भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से उनके सामने पहले दो मैचों में असरहीन रहे थे। डिकाक, मलान, कप्तान तेंबा, मार्करम, वेन डर डुसेन, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों को सामने भारतीय गेंदबाजों को पूरा दम लगाना होगा।
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो दूसरे वनडे में उन्होंने दम जरूर दिखाया था, लेकिन केपटाउन में परिस्थिति अलग रहने वाली है और संभलकर क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करना जरूरी होगा। भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए खेलने की जरूरत है क्योंकि पिछले दो मैचों में इनके नहीं चलने की वजह से टीम को परेशानी हुई है। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज खास तौर पर इस टीम के स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है, लेकिन केपटाउन में तेज गेंदबाज हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे जैसा की टेस्ट मैच के दौरान हुआ था।
[metaslider id="347522"]