‘केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा, हद पार कर रहे’, बोले CM चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ उनकी ‘बेईमान आदमी” टिप्पणी पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. दरअसल कांग्रेस नेता के भतीजे सहित कई जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)  (ED) के छापे के बाद अरविंद केजरीवाल ने CM चन्नी को बेईमान कहा है. जिसके बाद पंजाब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने ईडी के छापे के संबंध में केजरीवाल और आप पार्टी द्वारा मुझ पर व्यक्तिगत हमले के संबंध में अपनी पार्टी से अनुमति मांगी है. मैं जल्द ही केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा क्योंकि केजरीवाल हदें पार कर रहे हैं, तो अब यह आवश्यक है.

चन्नी ने आगे आरोप लगाया कि केजरीवाल को दूसरों की छवि खराब करने के लिए आरोप लगाने की आदत थी, उन्होंने कहा कि अतीत में भी देखा गया था कि कैसे वह बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल की आदत है कि वह चुनाव से पहले ऐसे कई नेताओं पर आरोप लगाते हैं, फिर बाद में माफी मांगकर भाग जाते हैं लेकिन इस बार वह भाग नहीं पाएंगे. अब मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा.’

केजरीवाल ने कसा तंज

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भतीजे और रिश्तेदार के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी की गई.ईडी की इसी कार्रवाई को लेकर केजरीवाल ने सीएम चन्नी पर निशाना साधा और उन्हें बेईमान तक कह दिया है.आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी नहीं बल्कि ‘बेईमान आदमी’ हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी हैं.

बता दें पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ जारी धनशोधन रोधी जांच के सिलसिले में की गई छापेमारी के दौरान 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई, जिसमें से आठ करोड़ रुपए चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी से जुड़े परिसरों से जब्त किए गए. सूत्रों ने बताया कि दो करोड़ रुपये की नकदी संदीप कुमार नाम के एक शख्स के ठिकाने से बरामद हुई है.अधिकारियों ने कहा कि नवांशहर पुलिस की 2018 की प्राथमिकी और राज्य में अवैध रेत खनन के कारोबार में कथित रूप से शामिल कुछ कंपनियों एवं व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को मिली इसी प्रकार की अन्य शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद यह कार्रवाई की गई.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]