बिलासपुर 21 जनवरी (वेदांत समाचार)। चिरमिरी- बिलासपुर एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में मृत मिले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। जांच के दौरान जीआरपी को मृतक की जेब से खोंगसरा से सल्कारोड तक ट्रेन टिकट के अलावा कुछ भी नहीं मिला। इसी के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। मृतक की फोटो बेलगहना चौकी को भेजी गई है, ताकि आसपास के लोगों से पूछताछ कर सके। घटना गुरुवार को बिलासपुर के कोचिंग डिपो की है। जब सफाई व मरम्मत के लिए ट्रेन कोचिंग डिपो पहुंची तो बोगी एक अज्ञात युवक की लाश दिखी।
इस दौरान यह बात सामने आई है कि जब ट्रेन पहुंची तो पार्सल बोगी पूरी तरह खाली थी। जिसे कर्मचारियों ने जांच की। ऐसे में जीआरपी मान रही है कि घटना बिलासपुर रेलवे यार्ड की हो सकती है। क्योंकि सुबह से लेकर दोपहर तक ट्रेन यार्ड में ही खड़ी थी। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने बोगी के अंदर जाकर फांसी लगा ली होगी। जांच अभी जारी है। इसके अलावा स्वजनों का भी पता लगाया जा रहा है। इसीलिए शुक्रवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। यदि कोई स्वजनों की जानकारी नहीं मिलती है तब शनिवार को जीआरपी ही अंतिम संस्कार कराएगी।
मृतक के गले में गमछे का फंदा था। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी को मौके पर पहुंचने में काफी देर लग गया। देर रात तक जीआरपी मृतक की पहचान के लिए साक्ष्य ढूंढती रही। इस दौरान उन्हें केवल 18 जनवरी को खोंगसरा से सल्कारोड तक टिकट ही मिला। इसके अलावा पहचान योग्य कोई भी सामान नहीं मिल पाया। लिहाजा लाश को शवगृह के लिए भिजवाया गया। इसके साथ ही पार्सल से लेकर अन्य रेलकर्मियों से पूछताछ भी की गई।
[metaslider id="347522"]