वैक्सीनेशन का ऐसा डर, कोई पेड़ पर चढ़ा तो किसी ने टीम से की हाथापाई; देखें ये वायरल VIDEO

देश में कोरोना टीकाकरण (Covid Vaccination) को लेकर हर रोज लोगों को जागरुक किया जा रहा है ताकि लोग आगे बढ़कर वैक्सीन लगवाए. लोगों को उत्साहित करने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक सभी नए-नए उपाए ढूंढ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए लोग तरह-तरह के बहाने बनाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वैक्सीन से बचने के लिए युवक पेड़ पर ही चड़ गया. ये वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियों में जब युवक से पेड़ पर चढ़ने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि उसे वैक्सीन लगवाने से डर लगता है. बता दें कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के बलिया (ballia) जिले का है.

वायरल वीडियो में कोविड वैक्सीनेशन टीम के सामने ही वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए ये व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा दिखाई दे रहा है जिसे वैक्सीन टीम समझाकर पेड़ से नीचे उतारने का प्रयास कर रही है. वह व्यक्ति पेड़ से नीचे नहीं उतर रहा है. फिर आखिरकार टीम के कहने पर व्यक्ति नीचे उतरा. जिसके बाद उसे वैक्सीन लगाई गई.

नाविक ने टीम के सदस्यों से की हाथापाई

वहीं दूसरा वायरल वीडियो भी बलिया से ही है. इस वीडियो में कोविड वैक्सीनशन के दौरान वैक्सीन लेने से मना करने के साथ ही व्यक्ति वैक्सीनशन टीम के साथ दुर्व्यवहार और हाथापाई करता नजर आ रहा है. वीडियों में देखा जा सकता है कि वैक्सीनेशन टीम के सदस्य ने नाविक को टीकाकरण के लिए बुलाया, लेकिन नाव पर सवार नाविक ने टीका लेने से इंकार कर दिया. बार-बार बुलाए जाने से नाराज नाविक नाव से कूदकर वैक्सीनेशन टीम के सदस्य से उलझ गया. उसे जमीन पर गिरा दिया. नाविक द्वारा टीम को बार बार पकड़ना, उसे उठाकर पटकने से लेकर टीम मेंबर का मास्क छीने जाने की लाइव तस्वीरें वीडियो में साफ देखी जा सकती हैं.