सड़क निर्माण के मामले में लोनिवि-ठेकेदार के खिलाफ थाना पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष

बीजापुर 19 जनवरी (वेदांत समाचार)।  पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने उसूर मार्ग का निरीक्षण कर गुणवत्ताहीन को लेकर नाराजगी व्यक्त किया साथ ही सड़क की स्तरहीनता को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने संबंधितों पर एफआईआर दर्ज करवाया है।

साल भर पहले बनकर तैयार हुआ 12.5 की लंबी आवापल्ली उसूर मार्ग गुणवत्ताहीन को लेकर चर्चे में है,साल भर में ही सड़क पूरी तरह उखड़ गई है।वाहनों की आवाजाही में क्षेत्र के लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जिसे लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने जिला अध्यक्ष के साथ उसूर मार्ग पहुंचकर निरीक्षण किया।जिसके बाद पूर्व मंत्री ने कहा करीबन नौ करोड़ की लागत से बनने वाली 12.5 किमी लंबी आवापल्ली उसूर सड़क का राशि क्षेत्रीय विधायक की कमीशन में चला गया।इसलिए स्तरहीन सड़क बना है लगातार जनता की शिकायत थी इसलिए सड़क का निरीक्षण करने भाजपा टीम के साथ आये थे।

आवापल्ली उसूर के बीच सड़क तो मिली लेकिन डामर मिल नही रहा सिर्फ गिट्टी भरा पड़ा है।विधायक को जनता का चिंता नही है इसलिए सड़क की राशि को भी नही छोड़ा।निरीक्षण के पश्चात आवापल्ली थाने पहुँचकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाया है संबंधितों पर भारतीय दंड विधान की धाराएं 409,420 के तहत कार्रवाई की मांग की है। जिला अध्यक्ष ने कहा है सरकार के दबाव में कार्यवाही नही होने की स्तिथि में न्यायालय के शरण मे जाने की बात कही है।सड़क की गुणवत्ताहीन को लेकर पूर्व मंत्री गागड़ा ने सीधे तौर पर स्थानीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया है,विधायक के कमीशन के चलते सड़क गुणवत्ता पूर्ण नही बन पाई। गागड़ा ने आगे कहा है जिले में जितने भी गुणवत्ताहीन कार्य कांग्रेस शासन में बने सबकी जांच आने वाले समय मे करवाएंगे।

इस दौरान एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुखलाल पुजारी,जिला उपाध्यक्ष उर्मिला तोकल, जिला सदस्य जानकी कोरसा,मण्डल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा,आईटीसेल जिला संयोजक अरविंद पुजारी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।