छत्तीसगढ़ 19 जनवरी (वेदांत समाचार)। गणतंत्र दिवस को लेकर एफएमसीजी कंपनियां, आटोमोबाइल व इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों के साथ ही बैंक भी तैयार हो गए है। बैंकों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष रूप से ग्राहकों को तोहफा दिया जा रहा है। इसके तहत क्रेडिट व डेबिट कार्ड से मोबाइल, एसेसरीज, टीवी आदि की खरीदारी पर 10 फीसद का छूट दिया जा रहा है। कुछ बैंकों ने तो इसके लिए इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों से समझौता भी किया हुआ है। अपने इस आफर को बैंकों द्वारा ग्राहकों को मैसेज व उनके ई मेल में भी भेजा जा रहा है। इसके साथ ही बैंकों द्वारा कैशबैक का भी आफर दियाजा रहा है।
सुपर बाजार में भी आफरों की बारिश
सुपर बाजार भी गणतंत्र दिवस पर उपभोक्ताओं के लिए आफरों की बारिश करने तैयार है। उपभोक्ताओं को लुभाने एक के साथ एक फ्री, निश्चित राशि की खरीदारी पर आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। सुपर बाजार संचालकों का कहना है कि सभी आफर उपभोक्ता काफी पसंद करते है और उनके फायदे के लिए होते है। साथ ही आकर्षक छूट भी दिए जा रहे है। गणतंत्र दिवस के लिए सुपर बाजार सजाए भी जा रहे है और स्टाक पूरी तरह से भर लिए गए है। एफएमसीजी उत्पादों के साथ ही क्राकरी, फर्नीचर, होम एप्लायंसेस आदि सभी में आफर दिए जा रहे है।
इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों द्वारा भी आकर्षक छूटकी तैयारी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों द्वारा भी ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक आफर देने की तैयारी की जा रही है। विभिन्न कंपनियों के उत्पादों की खरीदारी पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम के साथ कैशबैक दिया जाएगा।कुछ आटोमोबाइल कंपनियां भी आफर दे रही है।
[metaslider id="347522"]