चाइनीज मांझा से लड़की की मौत के बाद एक्शन में गृहमंत्री, बेचने वालों को दी चेतावनी, बताई ये सजा…

भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन में चाइनीज मांझा से एक लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद अब राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चाइनीज मांझा के बेचने पर बैन लगाया है।

वहीं व्यापारियों को चेतावनी दी है। कहा है कि मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझा प्रतिबंध है। बावजूद प्रदेश में कोई भी चाइनीस मांझा बेचेगा तो उसके खिलाफ उज्जैन जैसी कार्रवाई होगी। बता दें कि उज्जैन में मांझे से लड़की के गदर्न की नस कटने से मौत हो गई।

इस घटना के बाद संबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले उज्जैन के तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हुई। प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। वहीं आज मंत्री ने ऐसे लोगों पर सख्ती से नजर रखने की बात कही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]