स्मार्टफोन के साथ-साथ फीचर्स फोन की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है. फीचर्स मोबाइल फोन की अपनी खूबियां होती हैं. जहां ये कॉम्पैक्ट साइज के होते हैं, वहीं, ये सस्ती कीमत में भी आती हैं.
आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2000 रुपये से कम में आते हैं और इसमें 4जी कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकते हैं. यह ऑफर रिलायंस जियो की तरफ से दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
रिलायंस जियो फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस फोन में 1500 mAh की बैटरी मिलती है. यह फोन 9 घंटे के टॉकटाइम का आनंद देता है. इस फोन में 128 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं. साथ ही इसमें यूजर्स को 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलता है.
रिलायंस 4जी फीचर फोन को सिर्फ 2000 रुपये है, जो ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है. इस कीमत के तहत यूजर्स को एक 4जी मोबाइल फोन, इसमें दो साल के लिए अनलिमिटेड कॉल और इंटरनेट डेटा मिलता है, जिसका मतलब है कि दो साल तक कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी.
हालांकि इस फोन से मुकाबला करने के लिए नोकिया समेत कई ब्रांड ने अपने मोबाइल लॉन्च किए , लेकिन यह 4जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाला सबसे फीचर फोन है.
[metaslider id="347522"]