कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) की पहचान होने के बाद से दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण (Covid-19) के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ओमिक्रॉन ही भारत में मौजूदा लहर के बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण हैं. एक स्टडी के मुताबिक, दिल्ली में पहली बार ओमिक्रॉन वेरिएंट (B1.1.529) के कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Community Transmission) के साक्ष्य मिले हैं. देश में पहली बार ऐसी स्टडी सामने आई है, जिसमें कम्युनिटी ट्रांसमिशन की पुष्टी हुई है. इसकी जानकारी नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस (ILBS) ने दी है.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज के क्लिनिकल वायरोलॉजी विभाग (Department of Clinical Virology) ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन (B1.1.529) वेरिएंट के शुरुआती कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात का पता लगाया है. इस अध्ययन में 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2021 के बीच सभी आरटी-पीसीआर से श्वसन के सैंपल लिए गए. दिल्ली के पांच जिलों से सैंपल एकत्र किए गए थे. अध्ययन अवधि के दौरान शामिल किए गए 264 मामलों में से 68.9 प्रतिशत (182 सैंपल्स) केस डेल्टा वेरिएंट और 31.06 प्रतिशत केस (82 सैंपल्स) ओमिक्रॉन के थे, जिनमें BA.1 प्रमुख उप-वंश (73.1 प्रतिशत) था.
[metaslider id="347522"]