छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होगा “छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन” का गठन

रायपुर 15 जनवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से “छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन” का गठन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के जरिए आगामी 5 वर्षों में 12 से 15 लाख रोजगार के नए अवसर सृजित करने का लक्ष्य होगा। इसके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल “छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन” के अध्यक्ष होंगे।


इसके अलावा मुख्य सचिव उपाध्यक्ष, प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे। रोजगार मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आगामी एक माह में सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन के गठन की कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे।


छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक सहित मिशन के अन्य सदस्यों में संचालक उद्योग, संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण, संचालक मत्स्य पालन, प्रबंध संचालक ग्रामोद्योग हस्तशिल्प विकास बोर्ड, खादी बोर्ड, प्रबंध संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोधन न्याय मिशन शामिल होंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]