युवा उद्यमी कारोबारी की संदिग्ध अवस्था में मौत:भाई ने कहा- सीने में गोली मारकर की हत्या, हत्या और हादसे के बीच उलझ गई गुत्थी

उत्तरप्रदेश 15 जनवरी (वेदांत समाचार)। झांसी में युवा उद्यमी कारोबारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हत्या और हादसे के बीच उलझ गई है। भाई ने कहा कि सीने में गोली मारकर युवा उद्यमी की हत्या हुई है, जबकि पुलिस का कहना है कि उनको हादसे की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। शनिवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
क्रेशर व जिम के मालिक थे युवा उद्यमी

युवा उद्यमी कमलेश यादव हथियारों के भी शौकीन थे।

युवा उद्यमी कमलेश यादव हथियारों के भी शौकीन थे।

एमपी के दतिया जिले के कमरोली गांव निवासी कमलेश यादव (31) पुत्र शोभाराम यादव कई सालों से झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सिजवाहा गांव में करौंदी माता के मंदिर के पीछे रहता था। मौसी के बेटे शिशुपाल यादव ने बताया कि कमलेश ने ग्वालियर के पास क्रेशर प्लांट लगाया है। साथ ही कुछ समय पहले पार्टनरी में झांसी के आवास विकास में जिम खोला था।


भाई ने कहा- मारपीट कर गोली मारकर हत्या की, फिर शव को फेंका

शिशुपाल ने बताया कि कमलेश शुक्रवार शाम करीब 8 बजे घर से थार जीप लेकर निकले थे। इस दौरान उनके चचेरे भाई राहुल घर पहुंच गए। करीब 10 बजे राहुल ने कमलेश को फोन लगाया तो राहगिर ने फोन उठाया और बताया कि रॉयल सिटी के पास पुल पर कमलेश का एक्सीडेंट हो गया।

तब परिजन मौके पर पहुंचे और कमलेश को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिशुपाल ने कहा कि कमलेश की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। अज्ञात लोगों ने पहले मारपीट कर सीने में गोली मारकर कमलेश की हत्या की। फिर शव को सड़क पर फेंक गए। शव के पास उनकी थार जीप मिली है। अगर हादसा होता तो उनकी थार जीप कैसे सही सलामत होती।

कमलेश के बॉडीगार्ड थे छुट्‌टी पर

युवा उद्यमी कमलेश यादव के शव के पास उनकी थार जीप भी मिली। मोबाइल व अन्य सामान जीप में रखा था।

युवा उद्यमी कमलेश यादव के शव के पास उनकी थार जीप भी मिली। मोबाइल व अन्य सामान जीप में रखा था।

युवा उद्यमी कमलेश यादव अपने साथ बॉडीगार्ड भी रखते थे। परिजनों ने बताया कि मकर संक्राति होने की वजह से कमलेश ने सभी गार्डों को छुट्‌टी दे दी थी। इसके बाद वह अकेले ही थार जीप लेकर घर से निकले थे। उनका मोबाइल जीप में ही मिले हैं।

सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात डायल 112 पर एक्सीडेंट में कमलेश की मौत होने की सूचना मिली थी। परिजन गोली मारकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम से मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]