बिलासपुर 14 जनवरी (वेदांत समाचार)। शनिचरी बाजार में दुकान की कुंडी तोड़कर चोरों ने 60 हजार रुपये नकद पार कर दिए। दुकान संचालक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। वहीं, बाजार में लगे सीसीटीवी के फुटेज लिए हैं। कोतवाली पुलिस की टीम ने संदेहियों से भी पूछताछ की है। फिलहाल चोरों का पता नहीं चल पाया है।सरकंडा के राजस्व कालोनी में रहने वाले नानक राम का शनिचरी बाजार में किराने की दुकान है। गुरुवार की रात उन्होंने बिक्री की रकम 60 हजार रुपये गिनकर गल्ले में रखे थे।
गल्ले की चाबी उन्होंने दुकान के ही दूसरी दराज में रख दिया। इसके बाद वे बाजार में ही एक नए खुले दुकान के उद्धाटन में चले गए। इसके बाद वे अपने घर चले गए। शुक्रवार की सुबह वे दुकान खोलने आए। चाबी से ताला खोलकर अंदर जाने पर सामान बिखरा हुआ था। गल्ले से रुपये गायब थे। दुकान के उपर के दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ था। कुंडी तोड़कर चोरों ने नकदी रकम और सामान पार कर दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है। वहीं, बाजार में लगे सीसीटीवी का फुटेज भी लिया है। संदेहियों से पूछताछ में चोरों का सुराग नहीं लग पाया है।
प्रमुख बाजार में चोरी से व्यापारियों में हड़कंप
शनिचरी बाजार शहर के प्रमुख बाजारों में से एक है। वहीं, बाजार के पास ही कोतवाली थाना है। यहां आसापास में कई जगहों पर पुलिस की ड्यूटी पाइंट भी है। इसके बाद भी चोरों ने कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इससे पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं, घटना से व्यापारियों में हड़कंप है।
[metaslider id="347522"]