बिलासपुर 14 जनवरी (वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर द्वारा यातायात पुलिस को यातायात से जुड़ी किसी भी समस्या के त्वरित निदान हेतु सार्वजनिक तौर पर एक मोबाइल नंबर जारी किए जाने निर्देशित किए गए थे जिस पर व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 94791 93015 आम जनता की सहूलियत हेतु जारी किया गया। जिसमें नगर वासियों द्वारा शिकायत फोटो, वीडियो, सुझाव,आभार सेंड किया गया।जिसका की यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण किया गया।
जिसमें शहर वासियों द्वारा पुराना बस स्टैंड, सेंट फ्रांसिस स्कूल चौक, पर सिग्नल लगाने सुझाव दिए गए। इसी प्रकार अग्रसेन चौक, अमर जवान चौक में सिग्नल स्पष्टता हेतु सुझाव दिए ।
- पुराना बस स्टैंड में दवाई दुकान के सामने ऑटो वाहन खड़े रहने कि शिकायत पर आरक्षक राकेश सिंह द्वारा हटाया गया।
- गांधी चौक में टर्निंग में ऑटो खड़े होने की शिकायत मिलने पर प्रधान आरक्षक फिलिप कुजूर ट्रैफिक पेट्रोलिंग द्वारा त्वरित पहुंचकर क्लियर कराया गया।
- तेलीपारा रोड में पीपल पेड़ के पास कई कार वाहनों के खड़े होने की सूचना शिकायत प्राप्त होने पर निरीक्षक प्रमोद kispotta आरक्षक सुनील सिंह राठौर की टीम द्वारा समय पर पहुंच कर हटवाया गया।
- विनोबा नगर में गली में कार पार्किंग करने से यातायात बाधित होने की शिकायत मिलने पर सहायक उपनिरीक्षक लालवानी Singh एवं टीम द्वारा पहुंचकर कार को हटवा कर रास्ता साफ कराया गया।
- सिम्स के सामने से ऑटो एवं ठेलो को पुनः भगाकर रोड क्लियर किया गया।
- प्रताप चौक से वाजपेई मैदान जाने वाले रोड में ठेला येव वाहनों आदि लगाकर रास्ता बाधित होने की शिकायत प्राप्त होने पर प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी ट्रैफिक पेट्रोलिंग द्वारा पहुंचकर मार्ग क्लियर कराया गया।
इसी प्रकार बलराम टॉकीज के पीछे अर्चना बिहार सरस्वती कुंज के गली में 2 गाड़ियों के खड़ा करने से यातायात बाधित होने पर निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटाकर रास्ता क्लियर कराया गया।
नो पार्किंग में खड़ी वाहनों की फोटो खींचकर भेजा गया एवं तीन सवारी मोटरसाइकिल पर वाहन चलाते हुए फोटो भेजा गया साथ ही शहर के कुछ जगहों पर ठेला लगाकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत भी प्राप्त जिस पर संबंधित बीट प्रभारी, पेट्रोलिंग द्वारा त्वरित निराकरण किया किया जाकर व्यवस्था दुरुस्त की गई एवं नोटिस के माध्यम से नियम का उल्लंघन कर्ताओं को नोटिस चालान भी भेजा गया*
[metaslider id="347522"]