लापरवाही : पीडीएस दुकानों में गरीबों को मिल रहा कीड़ा लगा चावल, हितग्राहियों ने किया विरोध

कोरबा 13 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले के वेयरहाउस में चावल खराब होने जांच की जा रही है। दूसरी तरफ करतला विकासखंड के उचित मूल्य दुकानों में उसी खराब चावल को पहुंचाया जा रहा है। इतना ही नहीं जब हितग्राहियों द्वारा उस चावल को नहीं लिया जा रहा है तो मामला सामने आया है। हितग्राहियों का कहना है कि चावल में कीड़े तक लग गए हैं। उसे वे साफ करने के बाद भी खाते हैं तो बीमार पड़ सकते हैं। ग्राम पंचायत बीरतराई के पीडीएस दुकानों में खराब चावल पहुंचाया गया है। बता दें कि अब इसके बाद मामले को दबाने के लिए कहा जा रहा है कि ट्रक से जब चावल दुकान में भेजा जा रहा था तब बरसात के दौरान भीग गया और उसकी वजह से खराब हुआ। अब इस बात की आशंका है कि जिस चावल की जांच चल रही है। उसी चावल को लोगों तक धीरे धीरे पहुंचाया जा रहा है और इसके बाद उसकी जगह पर चावल की दूसरी बोरियों को रखा जा रहा है। करतला के फूड इंस्पेक्टर उर्मिला गुप्ता का कहना है कि खराब चावल को गोदाम भिजवाया जा रहा है, शिकायत के बाद उसका वितरण बन्द है।

दूसरी दुकानों ने खराब चावल ही बांट दिया, इसलिए नहीं हुई शिकायत


जानकारों ने बताया कि करतला ब्लाॅक में खराब चावल लगभग सभी दुकानों में 10-15 क्विंटल के हिसाब से भेजा गया था। ऐसा इसलिए ताकि कुछ महीनों में खराब चावल को खपाया जा सके। इस पर जागरूकता के अभाव में कई पंचायतों में खराब चावल का विरोध नहीं हुआ तो कई जगह दुकानदारों ने कहा दिया कि इसे नहीं लोगों तो दूसरा चावल भी नहीं मिलेगा। इसके कारण लोगों ने आवाज नहीं उठाया।