Derogatory Remark Case on Mahatma Gandhi: रायपुर कोर्ट में कालीचरण की पेशी आज, बढ़ सकती है रिमांड

रायपुर 13 जनवरी (वेदांत समाचार)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण की आज रायपुर कोर्ट में पेशी होगी. न्यायिक रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसबीच उनकी कोर्ट से न्यायिक रिमांड बढ़ने का अंदेशा है. कोरोना संक्रमण की वजह से कोर्ट में पेशियां बंद हैं और इस स्थिति में संत कालीचरण अपने वकील के साथ कोर्ट में मौजूद रहेंगे.

उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सकती है. जानकारों का कहना है कि कालीचरण अपनी जमानत के लिए हाईकोर्ट में आवेदन लगायेंगे. लोअर और सेशन कोर्ट ने पहले ही जमानत याचिका खारिज कर दिया है. कालीचरण को वर्धा पुलिस कल देर रात रायपुर लेकर पहुंची थी.

रायपुर में दिया था विवादित बयान

पिछले साल 25 और 26 दिसंबर को रायपुर में धर्म संसद का आयोजन हुआ था. इसमें कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अपमाजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ अलग-अलग वर्ग से कड़ा विरोध हुआ था. कालीचरण के इस विवादित बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई. उनका सबसे पहले गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास महंत ने विरोध किया था. इसी के बाद कालीचरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था.