प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रबंधन के संबंध में बैठक आज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हो गए शामिल

रायपुर , 13 जनवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रबंधन पर ली जाने वाली बैठक में होंगे शामिल ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 जनवरी को शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रबंधन के संबंध में आयोजित बैठक में अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।

देश और प्रदेश में लगातार बढ़ते केस को लेकर ही आज पीएम मोदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य राज्यों के सीएम के साथ भी बैठक करेंगे। इस मीटिंग में वे राज्यों में कोरोना के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं, मौजूदा स्थिति और अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

बुधवार को इतने सैंपलों की जांच

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.25 पहुंच गया है। इस बढ़ते आंकड़े ने प्रदेश सरकार के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबकि बुधवार को प्रदेश में कुल 59 हजार 218 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 5 हजार 476 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]