कोविड ट्रू नॉट पीसीआर जाँच रिपोर्ट अब 4 घंटे के अंदर


कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने निजी पैथोलॉजी लैब को भी कोविड जाँच की अनुमति दो साल पहले दी थी। gvइसी कड़ी में कोरबा के एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर को कोविड-19 की जाँच ट्रू नॉट पीसीआर विधि से सेम्पल की जाँच करने की अनुमति मिली थी। अब कोरबा के एक मात्र एनएबीएल लैब एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर में ट्रू नॉट पीसीआर कि पद्धत्ति से कोविड-19 कि जाँच हो रहा है। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर संभाग में एक निजी एनएबीएल लैब कोरबा के एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर को रेपिड टेस्ट की अनुमति भी दी थी। जहां ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित एडवांस डाइग्नोस्टिक सेंटर में सुचारु रूप से जाँच की जा रही है। कोविड-19 ट्रू नॉट पीसीआर टेस्टिंग कि जाँच होने से लोगो को बड़ी राहत मिली है। रेपिड टेस्ट से कन्फ्यूज़न को लेकर लोग काफी परेशान है। कोविड-19 ट्रू नॉट पीसीआर टेस्टिंग से लोगो को अब कोरोना की पूरी जानकारी मिल पायेगी। साथ ही जाँच रिपोर्ट में हो रहे विलम्ब से भी लोगोँ को राहत मिलेगी। वही जाँच रिपोर्ट महज 04 घंटे के अंदर प्राप्त हो सकेगा। कोरोना के संक्रमण तेजी से शहर में फैलता जा रहा है जो आज कम्युनिटी ट्रान्समिशन स्टेज में पहुंच गया है। शहर में ट्रू नॉट पीसीआर विधि से सेम्पल की जाँच होने से लोगो को काफी राहत मिल रहा है, इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायक सिद्ध होगा। लैब को शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं शासन से निर्धारित जारी शुल्क लिया जायेगा।