कांग्रेस (Congress) नेता मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए सीएम चन्नी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पंजाब को एक ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है जो चुनौतियों से निपट सके और कड़े फैसले करने की क्षमता रखता हो. उनका ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब चन्नी ने हाल ही में कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस को मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा कर देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने खुद को एक लोकप्रिय नेता बताया और कहा कि लोग बड़ी संख्या में उनसे मिलने आते हैं.
सीएम चन्नी को घेरते हुए तिवारी ने ट्वीट किया, ‘पंजाब को एक ऐसे सीएम की जरूरत है जो चुनौतियों से निपट सके और कड़े फैसले करने की क्षमता रखता हो. पंजाब को गंभीर लोगों की जरूरत है जिनकी राजनीति ‘सोशल इंजीनियरिंग, मनोरंजन, मुफ्त की रेवड़ी बांटने वाली नहीं हो.
चन्नी ने अपनी तारीफ में क्या कहा
स्थानीय चैनल प्रो पंजाब टीवी पर दिए साक्षात्कार के दौरान सीएम चन्नी ने कहा कि जब पार्टी ने 2017 चुनाव के दौरान सीएम उम्मीदवार की घोषणा की तो वह जीती थी. इससे पहले जब पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की तो वह हारी है. इसलिए पार्टी को इसकी घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों ने उनसे मिलने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए.’
सीएम उम्मीदवार पर चुप्पी साध गए चन्नी
चन्नी से जब यह पूछा गया कि सीएम उम्मीदवार कौन होना चाहिए तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी करेगी. चन्नी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव से पहले अपने सीएम उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी.
सिद्धू भी दे चुके हैं संकेत
कुछ दिनों पहले ही सिद्धू पार्टी हाईकमान पर सीएम उम्मीदवार की घोषणा करने के लिए जोर दे रहे थे. सिद्धू ने संकेत दिए थे कि उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि उनके पास पंजाब के लिए एजेंडा और उसे लागू करने के लिए रोडमैप है. उन्होंने यह भी कहा था कि आम आदमी पार्टी 2017 के चुनाव हार गई थी, क्योंकि उनके पास सीएम उम्मीदवार नहीं था.
[metaslider id="347522"]