दुर्ग12 जनवरी (वेदांत समाचार)। भिलाई नगर निगम में चुनाव लडऩे वाले और लड़वाने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों का कोरोना रिपोर्ट आज पॉजेटिव आया है, इसकी जानकारी मिलने के बाद निगम में हड़कम्प मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन आधा दर्जन लोगो का कोरोना रिपोर्ट आज पॉजेटिव आया है, उसमें कुछ दिग्गज पार्षद और महापौर के प्रबल दावेदार थे, इसके अलावा चुनाव लड़वाने वाले कुछ बडे नेता भी इसमें शामिल है। आज इसको लेकर पान ठेलों और चौराहों पर जमकर चर्चा चल रही थी। लोगों का कहना था कि हम जनता के लिए मास्क नही लगाने, दो चार लोंगों के साथ थोड़ा खड़े क्या हो जाते है आपत आ जाती है,हमसे जुर्माना वसूली होने लगता है। कोराना से बचाव के लिए सभी नियम केवल हमारे लिये हीहै लेकिन राजनेताओं और राजनीतिज्ञों के लिए कोई नियम कानून नही की तर्ज पर प्रदेश में लगातार बढ रहे कोरोना के बावजूद पार्षद चुनाव के बाद महापौर,सभापति, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव और उसके बाद से मुख्यमंत्री द्वारा महापौर सभापति के पदभार ग्रहण में जिसप्रकार की भीड़ भाड़ थी और लोग जिस प्रकार से बिना मास्क के आने और एक दूसरे से हाथ मिलाने और गला मिलने का जो सिलसिला चल रहा था उससे पहले ही जाहिर हो गया था कि इन चुनाव के बाद जिले में जबर्दस्त कोरोना बम फूटने वाला है।
[metaslider id="347522"]