सिडनी। कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दुनियाभर में मास्क (Mask) और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों पर फिर से जोर दिया जाने लगा है। हर संभव कोशिश की जा रही है कि कोरोना संक्रमण से पहले जैसे हालात पैदा न हों। सरकारें तो सख्त हैं ही, लोगों भी अब नियमों के पालन के प्रति गंभीर नजर आ रहे हैं ताकि खुद को बीमारी से दूर रखा जा सके। लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक महिला है, जो जानबूझकर कोविड संक्रमित होने की कोशिश कर रही है।
क्लब में जाकर लोगों से लग रही गले
मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया निवासी मैडी स्मार्ट की कुछ दिनों में शादी (Marriage) होने वाली है और वो चाहती हैं कि इससे पहले उन्हें कोरोना हो जाए। इसके लिए वो क्लब में जाकर लोगों को गले लगा रही हैं, उनके साथ ड्रिंक शेयर कर रही हैं। मैडी स्मार्ट ने टिकटॉक पर एक वीडियो (TikTok Video) शेयर किया है, जिसमें वो मेलबर्न के एक नाइट क्लब में कोरोना से संक्रमित होने की कोशिश में महिलाओं और पुरुषों को गले लगाते दिख रहीं हैं।
बताई यह वजह
दरअसल, मैडी का मानना है कि अगर शादी से पहले एक बार वो संक्रमित हो जाती हैं तो कम से कम शादी के वक्त दोबारा संक्रमित नहीं होंगी और बीमारी की वजह से उनकी शादी नहीं रुकेगी। टिकटॉक पर शेयर किए गए 15 सेकेंड के वीडियो का टाइटल है, ‘Catch COVID Not Feeling ‘ महिला ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘6 हफ्ते में आपकी शादी है और अभी तक आपको कोविड नहीं हुआ।’ वीडियो में मैडी लोगों से अपने की ड्रिंक की अदला-बदली करते हुए भी दिख रही हैं।
कुछ लोग कर रहे तारीफ़ तो कुछ कह रहे बवकूफ
मैडी स्मार्ट ने वीडियो विक्टोरिया, मेलबर्न से सरकार की उस घोषणा से ठीक पहले पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया कि 12 जनवरी से ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण शादी की पार्टियों को छोड़कर सभी के लिए सभी इनडोर डांस फ्लोर बंद रहेंगे। स्मार्ट के वीडियो को लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली रही हैं। कुछ लोग जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि इस बेवकूफी से पहले हेल्थ केयर वर्कर्स के बारे में भी सोच लेना चाहिए।
एक्सपर्ट्स ने दी यह जानकारी
एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये मानना कि एक बार कोविड होने पर दोबारा संक्रमण नहीं होगा, पूरी तरह से गलत है। एक शोध में पता चला है कि कि डेल्टा वैरिएंट की तुलना में नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से पुन: संक्रमण की संभावना पांच गुना अधिक है। विशेषज्ञ लगातार ये चेतावनी दे रहे हैं कि लोग ओमिक्रॉन संक्रमण को हल्के में न लें और सभी जरूरी एहतियात बरतें। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसे लेकर कई राज्यों में पाबंदियां लगाई जा रही हैं।
[metaslider id="347522"]