करतला : ठेकेदार की मनमानी बिना अनुमति खोद दी सड़क, विभाग मौन

कोरबा, करतला 11 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा विकासखंड के ग्राम तिलकेजा जो की भूतपूर्व सांसद स्व. श्री बंशीलाल महतो जी का आदर्श ग्राम है यहां नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के नाम कोरबा सक्ति मुख्य मार्ग को दो हिस्सों में बांट दिया गया है। उरगा सक्ति मार्ग पर ग्राम तिलकेजा के प्राथमिक शाला के पास नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए ठेकेदार के द्वारा उरगा सक्ति मार्ग को बीच से खोद दिया गया। यह एक व्यस्त मार्ग है और कोरबा जिले को सक्ति जिले से जोड़ने वाला मुख्य राजकीय मार्ग है जिसमे दिनभर गाड़ियां चलती हैं। ऐसे में राजकीय मार्ग को खोद कर खराब कर देना कितना उचित है इसका आकलन आप स्वयं कर सकते हैं । आने जाने वाले लोगों को परेशानी तो होती ही है सड़क की मजबूती तथा गुणवत्ता भी समाप्त हो जाती है ऐसे में उरगा शक्ति मार्ग को बीच से खोद दिया गया है जिससे की दुर्घटना आशंका भी बढ़ गयी है।

गांव तिलकेजा मैं इन दिनों नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है पाइप लाइन बिछाने के लिए कंपनी द्वारा उरगा सक्ति मुख्य मार्ग को प्राथमिक शाला तिलकेजा के पास जेसीबी मशीन से खोदकर पाइपलाइन बिछाया गया है इस विषय पर जब वहां कार्य करवा रहे सनत अवस्थी से जब इस कार्य के संबंध में जानकारी ली तब उसने बताया कि वह नल जल योजना के पाइप लाइन बिछाने का तिलकेजा का काम करवा रहा है जिसका की ठेका एस के इंटरप्राइजेस को मिला है जिसके मालिक संतोष कुमार खरे जी हैं पाइप लाइन बिछाने के लिए बिना अनुमति सड़क काटा गया है।अनुमति के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा गोल मोल बात बनाया गया और कहा कि सरपंच और पीएचई के अधिकारी आये थे और उनके सामने ही सड़क को खोदा गया है सनत अवस्थी के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उसके पास कोई भी लिखित दस्तावेज सड़क को तोड़ने के संबंध में नहीं है पर उसके मालिक के द्वारा अनुमति ले ली गई होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एस के इंटरप्राइजेस कंपनी ने सड़क को तोड़ने के संबंध में पीडब्ल्यूडी से कोई भी अनुमति नहीं ली है तथा बिना अनुमति के ही सड़क तोड़कर पाइपलाइन बिछा दिया गया है अब ऐसे में सवाल उठता है कि अपने निजी स्वार्थ के लिए सार्वजनिक हितों को नुकसान पहुचाना कितना सही है। प्रशासन भी आंख बंद कर बैठी है। ठेकेदार मनमाने ढंग से अपना काम कर रहे हैं। तिलकेजा ग्राम पंचायत में नल जल का कार्य चल रहा है और सड़क खोदने के लिए अनुमति लिया गया है या नहीं इसकी जानकारी सरपंच के द्वारा भी नहीं लिया गया और बिना जानकारी के ही सड़क खोद दिया गया। अब देखना यह है की विभाग राजकीय मार्ग को काटकर क्षति पहुंचाने के लिए एस के इंटरप्राइजेस कंपनी पर क्या कार्यवाही करता है

इस विषय पर जब पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ए पी साहू जी से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो एसडीओ एपी साहू जी से संपर्क नहीं हो पाया