VIDEO : बालको टीआई राकेश मिश्रा सहित स्टॉफ ने लगवाए बूस्टर डोज, जनता से की अपील…

कोरबा-बालकोनगर 11 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर धीरे-धीरे लोगों को चपेट में लेती जा रही है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोनारोधी टीका लगवाने पर शासन-प्रशासन द्वारा लगातार जोर दिया जा रहा है। सावधानी ही सुरक्षा का सबसे बड़ा उपाय है जिसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए। बालको थाना के प्रभारी राकेश मिश्रा के द्वारा इसी सावधानी और सुरक्षा की कड़ी में खुद और अपने स्टॉफ को टीकाकरण कराकर सुरक्षित करने कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार एवं शासन द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में टीआई राकेश मिश्रा ने थाना स्टॉफ के साथ बालको विभागीय अस्पताल पहुंचकर बूस्टर डोज का टीका लगवाया। कोरोनारोधी पूर्व में लगे दूसरे टीका के 9 माह पूर्ण होने के पश्चात प्रिकॉशन बूस्टर डोज लगाया जाना है और थाना के ऐसे 25 स्टॉफ जिन्होंने यह अवधि पूरी कर ली है, उन सभी ने आज बूस्टर डोज लगवाया।

टीआई राकेश मिश्रा ने बताया कि शेष स्टॉफ भी आने वाले दिनों में बूस्टर डोज लगवाकर खुद को सुरक्षित करते हुए आम जनता को संक्रमण की तीसरी लहर से बचाने हेतु मुस्तैद रहेंगे। बूस्टर डोज लगवाने उपरांत सभी स्टॉफ ने इसका प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया। टीआई राकेश मिश्रा ने थाना क्षेत्रवासियों सहित जिलावासियों से अपील की है कि वे टीका लगवाने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कर खुद सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित करें।