कोरोना संक्रमित कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई से प्रधानमंत्री मोदी ने की बात, सेहत से जुड़ी ली जानकारी

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) खुद नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमित कर्नाटक (Karnataka) के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई (Basavaraj Bommai) को फोन कर उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी ली है. सीएम बसवराज बोम्मई को कोरोना के हल्के लक्षण हैं. उन्‍होंने सोमवार को ही कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उनकी तबीयत ठीक है और उन्होंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है.

सीएम बसवराज बोम्मई के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और सभी ने खुद को अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन कर लिया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]