बलरामपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि, बढ़ी ठंड

बलरामपुर 11 जनवरी (वेदांत समाचार)। जिले में सोमवार की देर रात बारिश के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) भी हुई. सोमवार रात को यहां का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature of balrampur) 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. 2 दिनों से लगातार बारिश और ओलावृष्टि के कारण मौसम सर्द हो गया है. हालांकि फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. गेहूं, सरसों की फसल बर्बाद हो गई है. सब्जी की फसल भी प्रभावित हुई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि

जिले के चांदो क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि (Hailstorm) हुई है. जिसके कारण ठंड में इजाफा हो गया है. मौसम में हुए बदलाव का असर बलरामपुर में भी देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की रात जिले के चांदो क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है. बारिश के साथ बर्फ के टुकड़े गिरे हैं. जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि के बाद यहां रास्तों पर बर्फ ही बर्फ नजर आई. जिले के और भी कई गांवों में बारिश हुई.

बारिश के बाद बढ़ी ठंड

मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. हालांकि न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान दोनों में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. आने जाने दिनों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना (Possibility of hailstorm) बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हो रही है.

फसलों को पहुंचा नुकसान

बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. गेहूं, सरसों की फसलें बर्बाद हुई है. बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि (Hailstorm) ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. ओलावृष्टि से सब्जियों के फसल को भी नुकसान पहुंचा है.