SECL के मजदूरों और भूविस्थापितों ने 1 दिन का उपवास व धरना प्रदर्शन किया शुरू

कोरबा 11 जनवरी (वेदांत समाचार)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने एसईसीएल के दीपका परियोजना में साइलो व सीएचपी बंदी की शुरुआत कर दी है। काम से निकाले गए ठेका मजदूरों को वापस काम पर रखने के लिए ग्राम झाबर के पास कालेज मैदान में मजदूरों के साथ 1 दिन का उपवास व धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है। कोविड-19 के नियमों व गाइडलाइन का संगठन व मजदूरों द्वारा पालन करते हुए मुंह पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर उपवास करते हुए धरना पर बैठे हैं। ललित महिलांगे ने बताया कि कल से मजदूरों द्वारा प्रत्येक घरों में अमरण अनशन करने की योजना बनाई जा रही है।