आग बुझाने वाली दमकल का रंग लाल क्‍यों होता है, इसके भी कई किस्‍से हैं जो चौंकाते हैं, पढ़ें ऐसा क्‍यों किया गया

सड़क पर आग बुझाने वाली दमकल (fire brigades) को देखते ही लोग इसे निकलने के लिए जगह देते हैं ताकि ये सही समय पर घटनास्‍थल पर पहुंचे और आग को बुझा सके. दमकल का रंग लाल होता है, पर कभी सोचा है कि इसका रंग लाल ही क्‍यों होता है. इसके रंग को लेकर पेश की गईं थ्‍योरी बताती हैं कि ऐसा करने की कई वजह थीं. जानिए, इसके रंग का किस्‍सा…साइंस एबीसी की रिपोर्ट कहती है, दमकल को लाल रंग देने के पीछे कई थ्‍योरी पेश की गई हैं. पहली थ्‍योरी कहती है, 1900 में सड़कों पर ज्‍यादातर फोर्ड कंपनी की कारें नजर आती थीं. इन सभी का रंग काला था. इसलिए दमकल का रंग लाल चुना गया कि ताकि दूर से ही ये नजर आ सकेंगे और दूसरे वाहन इन्‍हें आगे जाने के लिए जगह दे सकें. (PS: Mumbailive) साइंस एबीसी की रिपोर्ट कहती है, दमकल को लाल रंग देने के पीछे कई थ्‍योरी पेश की गई हैं. पहली थ्‍योरी कहती है, 1900 में सड़कों पर ज्‍यादातर फोर्ड कंपनी की कारें नजर आती थीं. इन सभी का रंग काला था. इसलिए दमकल का रंग लाल चुना गया कि ताकि दूर से ही ये नजर आ सकेंगे और दूसरे वाहन इन्‍हें आगे जाने के लिए जगह दे सकें. एक थ्‍योरी कहती है, दमकल के इंजन का अविष्‍कार रिचर्ड न्‍यूशैम ने 1732 में किया था. उन्‍होंने ही पहली बार इसके इंजन को लाल रंग में रंग दिया तब से वहीं रंग चला रहा है. इसके रंग को लेकर एक थ्‍योरी और भी है, जो कहती है कि उस दौर में फायर डिपार्टमेंट के लिए अध‍िक धनराशि नहीं स्‍वीकृत की जाती थी, इसलिए ऐसा किया जाता है.(PS: USAnews) एक थ्‍योरी कहती है, दमकल के इंजन का अविष्‍कार रिचर्ड न्‍यूशैम ने 1732 में किया था. उन्‍होंने ही पहली बार इसके इंजन को लाल रंग में रंग दिया तब से वहीं रंग चला रहा है. इसके रंग को लेकर एक थ्‍योरी और भी है, जो कहती है कि उस दौर में फायर डिपार्टमेंट के लिए अध‍िक धनराशि नहीं स्‍वीकृत की जाती थी, इसलिए ऐसा किया जाता है.रिपोर्ट कहती है, फायर डिपार्टमेंट के पास ज्‍यादा पैसा नहीं होता था इसलिए वो इसे रंगने के लाल रंग का इस्‍तेमाल करते थे. उस दौर में काले के मुकाबले लाल रंग ज्‍यादा सस्‍ती दरों पर मिल जाता है. इसलिए दमकल के लिए लाल रंग का ही प्रयोग किया गया. हालांकि इसको लेकर भी लोगों में एकमत की स्थिति कभी भी नहीं बनी. (PS:Thenewsinternational) रिपोर्ट कहती है, फायर डिपार्टमेंट के पास ज्‍यादा पैसा नहीं होता था इसलिए वो इसे रंगने के लाल रंग का इस्‍तेमाल करते थे. उस दौर में काले के मुकाबले लाल रंग ज्‍यादा सस्‍ती दरों पर मिल जाता है. इसलिए दमकल के लिए लाल रंग का ही प्रयोग किया गया. हालांकि इसको लेकर भी लोगों में एकमत की स्थिति कभी भी नहीं बनी.कुछ देशों में दमकल का रंग लाल की जगह पीला और हरा भी रखा गया. लेकिन ज्‍यादातर देशों में इसका रंग लाल ही चुना गया है क्‍योंकि इसे इमरजेंसी स्थिति के तौर पर माना जाता है. भारत में भी यही स्थिति है. (PS:Quora) कुछ देशों में दमकल का रंग लाल की जगह पीला और हरा भी रखा गया. लेकिन ज्‍यादातर देशों में इसका रंग लाल ही चुना गया है क्‍योंकि इसे इमरजेंसी स्थिति के तौर पर माना जाता है. भारत में भी यही स्थिति है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]