26 दिसम्बर वीर बाल दिवस की घोषणा पर छग सिक्ख काउंसिल ने मोदी जी का आभार माना

श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर हुई घोषणा से सिक्ख समाज मे हर्ष


रायपुर 9 जनवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री गुरुगोबिंद सिंह जी के जन्मदिवस पर 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा का स्वागत किया है
छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल सेवक अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा की सिक्ख गुरुओ की शहादत और चारो साहीबजादो की सहादत पर चर्चा तो होती रही लेकिन सही मायने में अगर देखे तो आजादी की इन 75 वर्षो में देश के इतिहास में यह पहला निर्णय हुआ जब श्री गुरिगोबिंद सिंह जी के चारो साहिबजादे साहिबजादा अजित सिंह , साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा जोरावर सिंह, साहिबजादा फतेह सिंह जी की सहादत को नमन करते हुए उनके सहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा हुई उल्लेखनीय है की बाल दिवस को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने इससे पूर्व 2020 में साहीबजादो की सहादत को समर्पित करते हुए साहिबजादा दिवस मनाने की घोषणा की ऐसी घोषणा करने वाला उत्तरप्रदेश पहला राज्य था


आज जब देश विदेश में निवासरत सारा सिक्ख समुदाय श्री गुरुगोबिंद सिंह जी का 356 वा प्रकाश पर्व मना रहा ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सौगात सिक्ख समाज के मान सम्मान को और बढाने वाली है छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अमरजीत सिंह छाबड़ा गगन सिंह हंसपाल रसमित खुराना मनजीत सिंह सैनी पप्पू सलूजा बाबी खनूजा दलमित सिंह मथारू मनदीप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा की आज का दिन पूरे सिक्ख समाज के लिए गौरव का दिन है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]