कैब चालक हत्याकांड में 2 सीरियल किलर गिरफ्तार! कैब बुकिंग के बाद कर देते थे ड्राइवरों की हत्या

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में नशे की लत को पूरा करने के चलते बदमाशों ने एक के बाद एक 2 कैब चालकों की हत्या कर उनसे चंद रुपये लूट लिए थे. इस मामले का खुलासा करते हुए दो कैब चालकों की कथित तौर पर हत्या और उनका सामान लूटे जाने की घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने शनिवार को 19 वर्षीय 2 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के आनंद पर्वत थाना पुलिस ने इन दोनों ही हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, जानकारी के मुताबिक DCP (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने बताया कि आरोपियों की पहचान आनंद पर्वत इलाके के आकाश उर्फ अक्कू और जुनैद के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी आकाश एक मोबाइल फोन रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है और जुनैद अपने पिता के साथ नेहरू नगर मंडी में चिकन बेचता है. वहीं, DCP ने कहा कि दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने एप के जरिए कैब बुक करने और उसके बाद कैब ड्राइवर को लूटने की साजिश रची थी.

पूछताछ में आरोपी मर्डर करने के बाद हो जाते थे फरार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कहा कि गुरुवार देर रात 1 बजे आरोपियों ने कमल टी-पॉइंट से एक कैब बुक की. इसके बाद कुछ दूर जाकर पीछे से ड्राइवर का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने उसका मोबाइल फोन ले लिया और शव और कार को अलग-अलग जगह पर ठिकाने लगा दिया. DCP ने कहा कि इसके बाद दोनों ने सुबह 7 बजे आनंद पर्वत से एक और कार बुक की और लूट एवं हत्या का वही तरीका अपनाया. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने कैब चालक का शव और कार रामजस ग्राउंड के पास ठिकाने लगाया और पर्स और फोन लेकर फरार हो गए.

पुलिस को कैब ड्राइवर की कार लावारिस हालत में मिली

वहीं, इस मामले पर पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे कार पाई गई और उसके अंदर ड्राइवर मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. ऐसे में पुलिस ने कहा कि शख्स को RML हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान महावीर एंक्लेव के रहने वाले अनिल यादव (48) के रूप में की गई है. उसका मोबाइल और पर्स दोनों ही गायब थे. अधिकारी ने कहा कि दूसरे कैब चालक, नोएडा के छविनाथ का शव नार्थ-वेस्ट दिल्ली के भरत नगर इलाके में पाया गया और उसकी कार गुलाबी बाग में लावारिस हालत में मिली थी.

पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ

बता दें कि इस मामले पर DCP चौहान ने कहा कि पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस कैब में सवार यात्रियों की जानकारी जुटा ली है. हालांकि इस दौरान पुलिस को मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर पुलिस का 2 आरोपियों पर ध्यान गया और उन्हें जखीरा फ्लाईओवर इलाके के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उसके बाद ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]