0 महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आमनागरिकों, जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों से की अपील
कोरबा 8 जनवरी (वेदांत समाचार)।-महापौर राजकिशोर प्रसाद ने क्षेत्र के नागरिकबंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रसार को देखते हुए वे घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, दुकानों बाजारों, सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोविड प्रोटोकाल को अपनाएं। उन्होने जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों से अपील की है कि वे अपने-अपने वार्डो में इस हेतु वार्डवासियों को जागरूक करें, उन्हें समझाएं तथा कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु प्रशासन को अपना सहयोग दें।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का संक्रमण पुनः प्रसार की ओर है तथा कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के दिशा निर्देशों के तहत जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा कोरोना प्रसार पर नियंत्रण हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं जा रहे हैं, किन्तु इसमें सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है, सभी के सहयोग व सतर्कता से ही हम कोरोना को नियंत्रित कर सकते हैं। उन्होने नागरिकबंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि वे जब भी घर के बाहर निकले, अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, दुकानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों में आपस में दो फीट की दूरी बनाकर रखें, समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं व सेनेटाईजर आदि का उपयोग कर हाथों को कीटाणुमुक्त रखें, स्वयं संक्रमित होने से बचें तथा दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएं।
व्यवसायीबंधुओं से अपील- महापौर राजकिशोर प्रसाद ने व्यवसायीबंधुओं से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी दुकानों, प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं, दुकानों के अंदर एक साथ ज्यादा ग्राहक प्रवेश न करें, इसकी व्यवस्था बनाएं, दुकानों के बाहर निर्धारित दूरी पर गोल घेरे बनाकर क्रमशः ग्राहकों को सामग्रियांॅ प्रदान करें, ग्राहकों को समझाईश दें कि वे अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, उन्होने व्यवसायीबंधुओं से कहा है कि दुकानों, प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारी मास्क जरूर पहने ताकि वे और उनका परिवार भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।
पार्षदगणों से आग्रह-महापौर राजकिशोर प्रसाद ने पार्षदगणों से आग्रह करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा इससे सुरक्षा हेतु अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता प्रदान करें, शासन प्रशासन द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यो में अपना सहयोग दें, अपने वार्ड के नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति लगातार जागरूक करते रहें, उन्हें समझाईश दें कि वे घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं, ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों को संक्रमण से सुरक्षित रखें।
[metaslider id="347522"]