बीजेपी विधायक आशीष शेलार को फोन पर मिली धमकी, गृह मंत्री को पत्र लिखकर की जांच की मांग

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता आशीष शेलार ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री और मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर दावा किया है कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है. बांद्रा (पश्चिम) के विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि फोन करने वाले ने अपशब्द कहे और उन्हें एवं उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी है. पूर्व मंत्री शेलार ने पत्र में उन दो फोन नंबरों का विवरण भी दिया है, जिनसे उन्हें धमकी दी गई थी और पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

हालांकि, अधिकारी ने शेलार को धमकी मिलने के कारणों के बारे में विस्तार से नहीं बताया. इस बीच, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नागपुर में कहा कि शेलार सरकार में ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर मुखर थे.

परिवार को जान से मारने की मिली धमकी

बीजेपी नेता आशीष शेलार का कहना है कि उन्हें फोन पर धमकियां मिली हैं. उनके परिवार वालों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. शेलार को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया जिसमें शेलार और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया.

शेलार ने तुरंत मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा कि शेलार और उनके परिवार को एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने एक पत्र में अनुरोध किया कि जिन दो मोबाइल नंबरों से धमकी दी गई, उनकी जांच की जानी चाहिए.

एसआईटी जांच की मांग की

बीएमसी प्रशासन मुंबई महा नगरपालिका क्षेत्र मे हर रोज 3800 मिलियन लीटर पानी आपूर्ति का दावा करता है इसके बावजूद बहुत से इलाकों में टैंकर माफिया सक्रिय हैं. इन टैंकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शेलार ने समुद्र के पानी को मीठा करने की 18,000 करोड़ रुपए की परियोजना पर सवाल उठाया है. जिस को लेकर उन्होंने एसआईटी जांच की मांग की है

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]