Bigg Boss 15: टिकट टु फिनाले के लिए आपस में भिड़ गईं शमिता शेट्टी और तेजस्वी, टास्क के बहाने सामने आई दोनों की ‘इंसिक्योरिटीज’!

Bigg Boss 15: घर के अंदर इस वक्त माहौल बहुत गर्माया हुआ है. शो से नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी आमने सामने खड़ी नजर आ रही हैं और नए टास्क के चलते आपस में बहस करती दिख रही हैं. दरअसल, बिग बॉस ने ऐलान किया है ‘टिकट टु फिनाले’ का. जिसके पीछे घर के सभी सदस्य लगे हुए हैं. इसके चलते इस वीक ऐसा टास्क सामने आया है जिसमें शमिता से बहस करते वक्त तेजस्वी प्रकाश उस वक्त बहुत मायूस हो जाती हैं जब वह करण कुंद्रा को शमिता का साथ देते देखती हैं.

शो से एक प्रोमो सामने आय़ा है जिसमें शमिता और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे पर भड़कती दिखती हैं. वीडियो में तेजस्वी शमिता के लिए कहती हैं कि-‘शमिता की ड्यूटी सबसे ईजी गहै, उन्हें बर्तन की ड्यूटी मिली है.’ तेजस्वी की बातों पर रिएक्ट करते हुए शमिता कहती हैं- बर्तन की ड्यूटी ईजी नहीं है.

इस बीच तेजस्वी आक्रामक हो गईं और वह शमिता के लिए कहने लगीं कि बर्तन धोते वक्त उनके हाथ दुखने लगते हैं. तो वहीं शमिता का मुंह बन जाता है औऱ वह कहती हैं – ‘ऐसा लग रहा है जैसे कि आप भड़ास निकाल रही हो. आपकी इंसिक्योरिटीज दिखाई दे रही हैं.’ ऐसे में गुस्से में आकर तेजस्वी कहती हैं- ये टास्क वैसे भी मैं नहीं जीतने वाली.  मैं इस टास्क को इतना सीरियसली लेने वाली हूं नहीं.’ तेजस्वी की ये बात सुम कर करण कुंद्रा और रश्मि देसाई उनकी इस बात पर गुस्सा जाहिर करते हैं. रश्मि कहती हैं- हमें ऐसे मत कहो.

वहीं करण तेजस्वी की बजाय शमिता को सपोर्ट करते दिखते हैं. वह कहते हैं कि शमिता अपनी बात ठीक से रख पाईं. ये सुन कर तेजस्वी प्रकाश टूट जाती हैं और फूट फूट कर रोने लगती हैं. तेजस्वी को इस बात का बुरा लगता है कि करण शमिता को सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि टास्क के दौरान भी तेजस्वी और करण का आपसी तनाव सामने निकल कर आ रहा है. करण की इस बात पर तेजस्वी काफी मायूस नजर आती हैं, वहीं राखी सावंत भी इस बात को नोटिस करती हैं.