ATM के भीतर घुसा चोर, पीछे से आकर पुलिस ने पकड़ा तो बोला- बस देख रहा था

रायपुर 06 जनवरी (वेदांत समाचार)। रायपुर की पुलिस ने ATM तोड़कर रुपए निकालने वाले चोर को गिरफ्तार किया है । मंदिर हसौद इलाके की सुनसान सड़क पर रात के अंधेरे में यह चोर मशीन तोड़कर रुपए निकालने की ताक में था, इसी दौरान सड़क पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी मौजूद थी। पुलिस की नजर ATM के भीतर तोड़फोड़ करते चोर पर पड़ गई और फौरन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जब बदमाश को पुलिस ने दबोचा तो कहने लगा कि वह बस कुछ देख रहा था, इधर-उधर की बातें करने लगा। जब थाने लाकर इससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह ATM में चोरी करने ही घुसा मगर पकड़ा गया।

आरोपी वारदात को अंजाम देकर MP भाग जाया करता था। - Dainik Bhaskar

मंदिर हसौद थाने से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार शख्स का नाम प्रीतम कुशवाहा है। प्रीतम मूलतः सागर मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वह रायपुर अक्सर आता जाता रहा है, आम दिनों में मजदूरी का काम करता है और मौका मिलने पर एटीएम से रकम चुराकर MP भाग जाता था। पुलिस को शक है कि इसने पहले और भी चोरियों को अंजाम दिया होगा। इसे लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ना देखती तो लुट जाता ATM
मंदिर हसौद की बस्ती में पंजाब नेशनल बैंक के ATM में ये वारदात हुई। चोर यहां बड़े आराम से मशीन को लगभग खोल चुका था। आमतौर पर ऐसी मशीनों में सिक्योरिटी अलार्म भी जुड़ा होता है, लेकिन यहां किसी तरह का अलार्म नहीं बजा। अगर पुलिस सही वक्त में आरोपी को नहीं देखती तो शायद ATM में रखे लाखों रुपए लेकर चोर फरार हो जाता।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]