रायपुर 06 जनवरी (वेदांत समाचार)। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक निर्देश जारी कर दिया है, जिसके तहत प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में शराब की बिक्री ONLINE किया जाएगा। इस संबंध में आबकारी आयुक्त निरंजन दास ने कहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चखना सेंटरों को भी हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, तो शराब दुकानों में बेरिकेंटिंग लगाने का आदेश भी आबकारी मंत्री लखमा ने दिया है।
हालांकि इस निर्देश के साथ यह भी कहा गया है कि दुकानों में बिक्री बंद नहीं की गई है, लेकिन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ONLINE बिक्री प्रणाली को लागू कर दिया गया है। आबकारी विभाग के अफसरों ने बताया कि जो लोग ONLINE शराब मंगाना चाहते हैं, वे csmcl Online नाम के ऐप या में https://csmcl.in की वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं।
इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता देना होगा। ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर या साइट पर दिखेगा। इसके बाद ग्राह के बताए पते पर डिलिवरी बॉय शराब पहुंचा देगा, इसके लिए 100 रुपए के आस-पास डिलिवरी शुल्क भी देना पड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर एक दिन पहले ही कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया है कि प्रदेश में कोरोना ने तेजी से लोगों को प्रभावित करना शुरु कर दिया है। लेकिन सतर्कता बरत कर इस महामारी से बचा जा सकता है। वहीं सीएम बघेल के निर्देशानुसार प्रदेश में फिलहाल आर्थिक गतिविधियों में किसी तरह की रोक नहीं लगाने की बात भी मंत्री चौबे ने स्पष्ट तौर पर कह दी है
[metaslider id="347522"]