दुर्ग06 जनवरी (वेदांत समाचार)। नगर पालिक निगम में इस बार कौन बनेगा महापौर सभापति आज उसका पर्दा उठ जायेगा क्योंकि गुरूवार 6 जनवरी को भिलाई निगम के सभी 70 वार्डोँ के नवनिर्वाचित पार्षदों को जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे शपथ दिलायेंगे और उसके बाद भिलाई निगम कें पांचवे पंचवर्षीय कार्यकाल के लिए महापौर और सभापति का चुनाव होगा और उसके बाद अपील समिति के सदस्यों का भी चुनाव होगा। एकांश बंछोर को महापौर और संदीप निरंकारी को सभापति बनाये जाने की प्रबल जानकारी सूत्रों से मिली है। ताकि एक टाउनशिप से और एक पटरीपार से बनाकर बैलेंस किया जा सके ताकि दोनो ओर से किसी को कोई शिकायत नही रहे। हालांकि पार्टी के इस निर्णय से निगम के वरिष्ठ और पुराने पार्षदों में बेहद अंदरूनी नाराजगी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस शपथ ग्रहण समारोह और महापौर सभापति चुनाव में नवनिर्वाचित महापौर और सभापति को आशीर्वाद देने प्रदेश के मुखमंत्री के आने की जानकारी मिली है हालांकि अभी उनके आगमन की सरकारी पुष्टि नही हो पाई है। पार्षदों के शपथ ग्रहण और महापौर सभापति चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहुंचने की पूरी संभावना है, इसके हिसाब से नगर निगम में बडे ही जोर शोर से तैयारियां चल रही है। आज नगर निगम के कई जगहों को पहली बार धुलाई करते हुए भी देखा गया, इसके अलावा जहां पार्षदों को शपथ दिलाया जायेगा वहां टेंट लगाने से लेकर वहां मंच निर्माण और बैठक व्यवस्था की पूरी तैयारी देर रात तक जारी थी।
[metaslider id="347522"]