मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की यह बड़ी अपील, छत्तीसगढ़ की सुरक्षा के लिए जरुरी है अपील पर अमल

रायपुर 06 जनवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। एक ही दिन में 1617 मरीजों का मिलना इस बात का प्रमाण है। प्रदेश में महज सप्ताहभर पहले तक औसतन पॉजिटिव रेट 0.29 पर थी, लेकिन अब खतरे की निशान की ओर आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में इस बुधवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में इस वक्त पॉजिटिविटी दर 4.32 पहुंच गया है, जबकि 5 फीसदी को महामारी की चरम सीमा मानी जाती है।

प्रदेश में कोरोना की भयावह होती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में Clamp Down के निर्देश दिए हैं, तो वहीं प्रदेश की जनता से अपील की है कि कोरोना महामारी की चपेट में आने से बचने के लिए संसाधन मौजूद हैं। प्रदेश में अब तक 96 फीसदी लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं, पर अभी भी करीब 70 हजार लोग हैं, जिन्होंने कोरोना का पहला डोज तक नहीं लिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदाहरण पेश करते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को प्रदेश में वैक्सीन लगाया जा रहा है और महज दो दिनों के भीतर ही 29 फीसदी बच्चों ने पहला डोज ले लिया है, जबकि प्रदेश में व्यस्कों के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम सालभर पहले से जारी है। सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश के जिन भी लोगों ने वैक्सीन नहीं लिया है, वे तत्काल लगवाएं और खुद के साथ प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने में मदद करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]