अखिलेश यादव के करीबियों पर IT रेड का सिलसिला जारी, अब फर्रुखाबाद में SP नेता की फ्लोर मिल पर छापा

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी नेताओं और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कई करीबियों पर आयकर विभाग की छापेमारी कर रही है (IT Raid). आयकर विभाग की टीम ने अब फर्रुखाबाद में सपा नेता तारीक सेठ (SP leader Tariq Seth) की फ्लोर मिल पर छापा मारा है. आयकर विभाग और जीएसटी की टीम मिलकर यह छापेमारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक राजस्व जीएसटी विभाग विशेष जांच शाखा इटावा ने पहुंचकर सपा नेता तारीक सेठ के फ्लोर मिल पर अचानक छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग और जीएसटी की टीम मिलकर यह छापेमारी कर रही है. इससे पहले मंगलवार को अखिलेश यादव के करीबी और बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापामारी की गई थी. इससे पहले समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन (MLC Pushpraj Jain) और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर रेड मारी गई थी.

पुष्पराज जैन और पीयूष जैन पर भी हुई कार्रवाई

पुष्पराज जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच पड़ताल अभी भी जारी है. पुष्पराज कन्नौज के फेमस इत्र कारोबारी भी हैं. इस छापेमार कार्रवाई में आईटी को मिली नकदी और दूसरे सामानों का विवरण सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पुष्पराज जैन के घर और फैक्ट्री से आयकर विभाग की टीम को 2.5 करोड़ रुपये की नकदी, 60 लाख रुपये कीमत की चांदी और करीब 30 लाख रुपये का सोना मिला है. पुष्पराज जैन के ठिकानों पर शुक्रवार 31 दिसंबर को आयकर विभाग ने छापेमारी की थी.

बता दें कि सबसे पहले इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर से लेकर कन्नौज स्थित घरों में छापेमारी हुई थी और डीजीजीआई की टीम ने करीब 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद किया था. पीयूष जैन पर कार्रवाई के दौरान ही पुष्पराज जैन का नाम सामने आया था. पीयूष जैन को गिरफ्तार किए जाने के बाद ही पुष्पराज जैन भी आयकर विभाग की रडार पर आ गए और उनके कन्नौज स्थित घर में छापेमारी हो गई.