स्कूलों को बंद कर आनलाईन क्लास प्रारंभ करने की मांग- पैरेंट्स एसोसिएशन – पैरेंट्स एसोसिएशन


कोरबा,5 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा में बढते कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरबा के सभी स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन ने किया है। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाक़ात कर कोरबा में अनेक स्कूलों के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के पाज़िटिव होने के बाद भी स्कूलों के संचालन पर आपत्ति करते हुए अभिभावकों की चिंता से अवगत कराया है। कोरबा के अधिकांश स्कूलों में आनलाईन क्लास बंद कर दिया गया है तथा विद्यार्थियों को स्कूल आने के लिए बाध्य किया जा रहा है। पिछले 3-4 दिन में कोरबा में तेजी से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी आ गई है, अनेक स्कूलों के शिक्षक सहित छात्र छात्राएं कोरोना पाज़िटिव मिले हैं जो पूर्व में नियमित रूप से स्कूल आ रहे थे ऐसे में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भूगतना पड सकता है।

शहर के जिन इलाकों में पाज़िटिव मिल रहे हैं उन‌ इलाकों से भी विद्यार्थी की ट्रेसिंग की कोई व्यवस्था स्कूलों में नहीं है जिसके कारण पालको में भय और चिंता का माहौल पैदा हो गया है। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर एवं पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से मांग किया है कि कोरबा के कक्षा आठवीं तक सभी निजी स्कूलों एवं शासकीय स्कूलों को तुरंत बंद करने का निवेदन किया है। प्रशासन से मांग किया गया है कि सभी कक्षाओं में आनलाईन क्लास पुनः चालू किया जाए तथा बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाए।