BREAKING : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूर की मौत, नौ घायल

बालाघाट, 3 जनवरी (वेदांत समाचार)।  लामता से बालाघाट मुख्य मार्ग पर सोमवार को दोपहर तीन बजे ईंट से भरा ट्रैक्टर बांस डिपो लामता के पास पलट गया। जिससे उसमें दबने से दो मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जबकि नौ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता ले जाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।

12 लोग थे सवार : सोमवार को ग्राम पंचायत पांडेवाड़ा के सरपंच पति अनिल टेंभरे के ट्रैक्टर में ग्राम मौरिया से ईंट भरकर ग्राम पांडेवाड़ा ले जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर लामता के बांस डिपो के समीप पहुंचा था कि बालाघाट की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे डंपर से भिड़ंत होने से बचाने चालक द्वारा ट्रैक्टर को नीचे उतार जा रहा था। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और उसमें दबने से ललिता पिता झाडूलाल मरावी 18 वर्ष, अनिता पिता हानेश सिरसाम 18 वर्ष दोनों ग्राम पांडेवाड़ा निवासी की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि ट्रैक्टर में 11 मजदूरों सहित चालक को लेकर 12 लोग सवार थे।

ये हुए घायल : घायलों में कविता पिता मंगल सिंह पंद्रे 15 वर्ष, अनिता पिता सखराम बिसेन 17 वर्ष, गायत्री पति मनोज मर्सकोले 32 वर्ष, कुशल पिता प्रेमसिंह पारधी 13 वर्ष, चंद्रकला पति मंगल सिंह मर्सकोले 35 वर्ष, राधि पति प्रेमसिंह इंडपांचे 18 वर्ष, भीवराम पिता सखाराम बिसेन 22 वर्ष, दिनेश पिता कल्लू मड़ावी 20 वर्ष और धनीराम पिता सखाराम बिसेन 17 वर्ष सभी ग्राम पांडेवाड़ा निवासी शामिल हैं।