एस एस राजामौली की ‘RRR’ के बाद प्रभास की ‘राधे श्याम’ भी होगी पोस्टपोन? मेकर्स से मिला जवाब

साल 2021 के खत्म होते-होते एक बार फिर से सिनेमाघरों में सन्नाटा छाने का डर बढ़ता जा रहा है. कोरोना एक बार फिर अपनी रफ्तार से बढ़ रहा है. के जगहों पर सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है तो कई जगहों पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. जिसका असर ये है कि धीरे-धीरे बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टलने लगी है. शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी के बाद एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’ (RRR) को टाल दिया गया और अब टलने का खतरा प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) पर भी मंडरा रहा है.

साल के आखिर में रणवीर सिंह की ’83’ रिलीज हुई और उसका कलेक्शन कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ. दिल्ली के सिनेमाघरों के बंद होने का जैसे ही ऐलान हुआ वैसे ही शाहिद कपूर की फ़िल्म ‘जर्सी’ के मेकर्स ने उसके रिलीज डेट को आनन-फानन में टाल दिया. इसके बाद कई बार रिलीज डेट से इंकार करने के बाद हालात देखते हुए एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को भी टाल ही दिया गया. अब जब प्रभास की फिल्म रिलीज के लिए तैयार है, उसका रिलीज डेट करीब आते ही लोगों के मन में सवाल बना हुआ है मेकर्स क्या करेंगे?

स्थिति बुरी हुई तो मेकर्स कर सकते हैं पोस्टपोन

ETimes ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि उनकी टीम की देर रात प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ के निर्देशक से बात हुई. इस बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि इसकी रिलीज डेट के टालने की अभी प्लानिंग नहीं है लेकिन संभावनाओं से इनकार नहीं किया गया. निर्देशक राधा कृष्ण कुमार से जब ईटाइम्स की टीम ने पूछा कि फिल्म के पोस्टपोन की अभी कोई योजना है तो उन्हें कहा कि अभी कोई योजना नहीं लेकिन जब उनसे कहा गया कि अगर हालात बिगड़ते हैं तब? तब वो अपनी बात से पीछे हट गए. मामले बढ़े तो इस फिल्म के मेकर्स की मजबूरी है रिलीज डेट को टालना.

मकर संक्रांति पर रिलीज होने वाली है ये फिल्म

प्रभास की ‘राधेश्याम’ मकर संक्रांति पर 14 जनवरी 2022 को थिएटर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. ये तमिल तेलुगु के अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होगी. इस फिल्म को प्रभास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. इसमें प्रभास के अलावा पूजा हेगड़े, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी पुलिकोंडा, भाग्यश्री, कुणाल रॉय कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे के.के. राधाकृष्ण कुमार निर्देशित कर रहे हैं. इसके निर्माता वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और भूषण कुमार हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]